डीएम इनायत खान ने जिले में स्थित खुशी जीविका महिला नैपकिन उत्पादक समूह केंद्र का निरीक्षण किए यहां पर विगत 10 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उच्च कोटि का मास्क का निर्माण किया जा रहा डीएम मास के निर्माण की विधि के बारे में डीपीएम जीविका अनीशा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है डीपीएम जीविका ने बताया कि अब तक करीब 45000 मास्क का निर्माण किया गया है। जिसमें 42000 से अधिक मास के का विक्रय किया गया है सभी कर्मी मास्क गलब्स टोपी यादें पहनकर अपने कार्य में संलग्न थी ।कार्यपद्धती देख कर डीएम काफी असंतुष्ट नजर आई और कार्य को काफी सराहना की है डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों श्रमिकों और विभिन्न विभागों के द्वारा काफी संख्या में मास्क की मांग की जा रही है। लगातार गुणवत्ता के साथ मास्क को आधुनिक तकनीक से स्टेट लाइज करने के उपरांत ही बिक्री की जाती है ।उच्च कोटि के मास्क को होने के कारण काफी संख्या में इसकी मांग पटना में की जा रही है। निर्मित मास्क का आर्डर देने के लिए मोबाइल संख्या 7992 369919 पर संपर्का स्थापित किया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।