गुजरात के सूरत स्थित रंगीला नगर में फंसे शेखपुरा के दर्जनों मजदूरों की मदद को लेकर रालोसपा नेता जितेंद्र नाथ ने बेहतर पहल की बताया जाता है कि से पूरा स्थित कुंडा पथरा एटा गांव के 15 परिवार के करीब 70 लोग सूरत में एक ही जगह पर रह रहे थे इसी क्रम में सूरत से ही संजीव कुमार वर्मा ने जितेंद्र नाथ के व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि उस स्थान पर बिहारी मजदूर फंसे हैं जिनके पास अब खाने के लिए भी सामग्री नहीं है मैसेज भेजने वाले संजीव वर्मा यहां से पूरा के इनफैक्ट फाउनडेशन से पूर्व में जुड़े रह चुके हैं ।जिसके बाद जितेंद्र नाथ ने तत्काल ही सूरत के रहने वाले अपने एक पत्रकार मित्र दिलीप से संपर्क किया और उनसे इन मजदूरों के लिए कुछ प्रयास करने का आग्रह किया दिलीप के प्रयास से सूरत के समाज सेवा से जुड़े मध्य प्रदेश के रहने वाले सामान से भी अजीत तिवारी ने इन लोगों को खाने का नियमित इंतजाम किया जितेंद्र नाथ ने बताया कि वह इन पुनीत कार्य के लिए अजीत तिवारी और दिलीप भाई को बहुत आभारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों बंधु मदद के लिए पिछले 4 दिनों से दो समय का भोजन 15 परिवारों को पहुंचाया जा रहा है एवं लॉग डॉन की अवधि तक भोजन मुहैया कराने का वादा किया है।
