भारतीय डाक विभाग ने शिव शंकर मंडल को नवादा प्रमंडलीय डाक अधीक्षक का पद सौंपा गया ।शेखपुरा डाक अनुमंडल भी नवादा डाक प्रमंडल के अधीन संचालित हो रहा है। नए डाक अधीक्षक के रूप में एसएस मंडल को बनाए जाने पर शेखपुरा जिले के डाक कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शेखपुरा के डाक कर्मी इस पहल के लिए विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के प्रति पूर्ण आभार प्रकट करते हुए आस्था जताया है, कि इसके पहले एसएस मंडल बीते कई वर्षों तक से पूर्व सहायक डाक अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे ।उनके अधीन कार्य करने वाले शेखपुरा के डाक कर्मी विभागीय कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन कर अनुभव प्राप्त किए जाने आए हैं ।उनके पद स्थापित किए जाने पर खुशियां जताया जिसमें शोभानमपुर डाक शाखा पाल अरुण कुमार ,बरबीघा उप डाकघर के पोस्टमास्टर राजीव रंजन ,शाखा डाकपाल सीमा कुमारी, पंकज कुमार ,गोपाल कुमार ,अमजद अली सहित कई डाक कर्मी शामिल थे।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।