पटना(महताब आलम) - पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है. देश में केंद्र एवं राज्य सरकार इस महामारी के संक्रमण के फैलाव को सीमित करने और समुदाय में यह न फैले इसके लिए प्रयासरत है. इस तनाव भरे माहौल में लोगों के मन में कोरोनावायरस को लेकर कई आशंकाएँ व्याप्त है. सभी लोगों के मन में भय व्याप्त है और यह सोच प्रबल है कि इस महामारी का संक्रमण उन्हें मृत्यु के द्वार पर पहुंचा देगा. 3.4 प्रतिशत है महामारी से मृत्यु दर:- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इस वायरस के कारण मरने वालों की दर मात्र 3.4 फीसदी है. इस महामारी से ग्रसित ज्यादातर लोग समुचित उपचार और सावधानियां रखकर इससे उबर जाते हैं. यह भी तब है जब विश्व के कई देशों में यह सामुदायिक संक्रमण के चरण में पहुँच चुका है. सही उपचार और जरुरी सावधानियां अपनाकर लोग इससे उबर रहे हैं और अपने अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. लक्षण नजर आते ही करें अस्पताल से संपर्क: - पी.एम.सी.एच के वरिष्ट चिकित्सक एवं सर्जन डॉ. निर्मल नारायण ने बताया कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बाहर निकल आने में लक्षणों को नजर आते ही चिकित्सीय सलाह एवं उपचार अहम् भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर लगातार जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जा रहा है. लक्षण दिखाई पड़ते ही नजदीकी चिकित्सक, स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल से संपर्क करें. चिकित्सीय उपचार उपलब्ध होने तक खुद को घर में सभी से अलग करें और अपनी चीजों को भी किसी और को इस्तेमाल करने से रोकें. सूखी खांसी, तेज बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ इसके प्रमुख लक्षण हैं. उपचार के बाद 14 दिनों तक रहें होम क्वारंटाइन: - डॉ. नारायण ने बताया कोरोनावायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीज समुचित उपचार के बाद स्वस्थ हो जाते हैं. जटिल रोगों जैसे मधुमेह अथवा ह्रदय रोग से ग्रसित व्यक्ति इसके संक्रमण से बाहर आने में अधिक समय लेते हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरान्त मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि उनमें अगर दोबारा कोई लक्षण दिखाई पड़े तो वो अपने परिवारजनों को संक्रमित करने से बचें और तुरंत अस्पताल से संपर्क करें. सावधानी ही है कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव:- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है और हमें इसका अनुपालन कर कोरोनावायरस के संक्रमण से खुद को बचाना है और संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोकना है. घर में रहें और अपने हाथों की नियमित सफाई साबुन और पानी से करें. यदि जरुरी काम से बाहर जाना हो तो मास्क का प्रयोग करें.
