उकठा रोग को मिटाने के लिए कई बार किटनाशक दवाओं का प्रयोग किया गया लेकिन बेअसर रहा अब किसानों को कोई उपाय समझ में नहीं आ रहा है उनके चेहरे पर मायूसी छाने लगा हैं उन्हें लग रहा था कि बरसों से चला आ रहा कर्जा इसबार चुकता हो जाएगा इसलिए चना मसूर की ज्यादा खेती की थी लेकिन अब तक लोगों का रोग ने चपेट में ले लिया है किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बनती जा रही है
