साथियों, इन दिनों बिहार में गर्मी का पारा तो चढ़ ही रहा है, साथ ही छात्रों में तनाव भी बढ़ रहा है. यह तनाव और चिंता है अपने करियर को लेकर. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं. जब से इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया है तब से ही छात्र यह सोच रहे हैं कि आखिर कौन सा विषय लेकर आगे की पढ़ाई की जाए, ताकि उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके. तो इसलिए इस बार हमने जनता की रिपोर्ट में "इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, अब रोजगारपरक विषय के चुनाव के लिए परेशान छात्र अभिभावक" विषय पर चर्चा की है तो सुना अपने, छात्र अपने करियर की योजनाएं बनाने में जुटे हुए हैं. कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है तो कोई प्राइवेट कंपनी में काम करने का इच्छुक है. अब आप हमें बताएं कि किस क्षेत्र में करियर के सबसे शानदार विकल्प मिल सकते हैं. आपनी बात रिकॉर्ड करें मोबाइल में नम्बर तीन दबाकर और सुनते रहें मोबाइलवाणी एप.