बिहार जमुई से दिलीप पांडेय जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि "गोदरेज और मोबाईल वाणी का प्रयास ,मलेरिया मुक्त हो समाज" इस अभियान को सफल बनाने के लिए 25 करोड़ बिहारवासिओं और समाज को दृढ इच्छा शक्ति अपनाने की आवश्यकता है।जरुरत है स्वक्छता के प्रति जागरूकता और गन्दगी के प्रति नफरत फ़ैलाने की।बिहार की पचीस करोड़ जनता अगर गंदगी,जल-जमाव और घर के आस-पास सफाई के प्रति सजग रहेंगे एवं मच्छरदानी का उपयोग करेंगे तो "मलेरिया "से छुटकारा पाया जा सकता है।साथ ही "गोदरेज और मोबाईल वाणी का प्रयास ,मलेरिया मुक्त हो समाज" अभियान,मलेरिया मुक्ति की दिशा में मिडिया द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।