दिलीप पांडेय,जिला जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत सावन की तीसरी सोमवारी पर महादेव सिमरिया स्थित धनेश्वरनाथ मंदिर के समीप साइकिल यात्रा विचार मंच एवं ग्राम पंचायत पाठकचक की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं को नींबू-पानी और चाय की व्यवस्था की गई थी।वही परिसर के समीप जनविकास समिति ईंटासागर, जनप्रेरणा जमुई समेत अन्य कई स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों ने शिविर लगाकर कर श्रद्धालुओं की सेवा और आवभगत की।इसी के साथ लगभग 20 हजार श्रद्धालुओ ने जल उठाकर बाबा को जलाभिषेक किया गया।