बिहार राज्य के जमुई से दिलीप पांडेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी के द्वारा चलाया जा रहा मलेरिया बीमारी उन्मूलन कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस बीमारी से बचाव बहुत ही जरुरी है। अगर किसी भी व्यक्ति को 1 हफ्ते से ज्यादा लगातार बुखार रहे , तो यह मलेरिया का लक्षण हो सकता है।इसके लिए सबसे पहले नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जाँच जरूर करानी चाहिए। काफी कूड़े-कचरे वाली जगहों, ठहरे हुए पानी,और आस-पास गन्दगी के कारण उसमें मच्छर पनपता है और मलेरिया बीमारी फैलता है। इस बीमारी से बचने के लिए हमें अपने आस-पास कीटनाशक का छिड़काव अवश्य करना चाहिए। साथ ही समय-समय पर नालियों में दवाई का छिड़काव भी किया जाना चाहिए ।
