मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से अनुराग पटेरिया मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेंद्र से बातचीत की। बातचीत में नरेंद्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया उन्होंने कोरोना वैक्सीन का एक डोज लगवा लिया है। उनका कहना है किसी को कोरोना हो जाए तो उसके साथ शारीरिक दुरी रखना चाहिए मानसिक दुरी नहीं .

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से हरशिफ मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाईट कुछ महीनों पहले उनके घर के एक सदस्य को कोरोना हो गया था।आगे बता रहे है कि मरीज को वो 14 दिनों के लिए घर पर ही आइसोलेट कर दिया था साथ ही उन्हें रोजाना काढ़ा बनकर पिने के लिए दिया जाता था। बता रहे है कि मरीज से मिलने के समय वो अपने चेहरे में मास्क लगा लेते थे। हरशिफ कह रहे है कि अभी हमारे देश से कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है ऐसे में हम सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से अमित मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि करोनकाल में उनके घर में एक व्यक्ति को कोरोना हो गया था। आगे बता रहे है कि कोरोना से संक्रमित मरीज को 14 दिनों तक उनके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया था तथा जब भी उनसे मिलना होता था तब वो मास्क लगा कर मिलते ते जिससे कोरोना फ़ैल न सकें।अमित आगे बता रहे है कि खाने में मरीज को वो साधारण खाना ही देते थे जैसे खिचड़ी

मध्य प्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से राशि शर्मा ने वेरिफाइड अभियान के तहत रमेश से साक्षात्कार लिया।रमेश ने बताया वह कोरोना से बचाव के लिए बच्चो को साफ रहने के लिए और दुरी बनाये रखने के लिए जागरूक करेंगे । इस समय में बच्चो को तनावमुक्त रखने के लिए उनके साथ समय समय पर खेल और मनोरंजन करना चाहिए। बच्चो के शारीरक विकास के लिए पोषण आहार खिलाना चाहिए और मानसिक विकास के लिए उनकी रूचि के अनुसार उन्हें एक्टिविटीज करवाना चाहिए । और सभी कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहने और समय समय पर हाथ धोए और घर साफ़ रखना चाहिए ।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दिव्या भागवानी के साथ अमित बता रहें हैं की जब इन्हें कोरोना हुआ था तो इन्होने अपने आप को करोन्ताईन कर लिया था। और मेडिकल टीम के तरफ से बहुत मदद मिली हेल्थ वर्कर इन्हें सुबह साम कॉल किया करते थे और मोटीवेट करते थे। खान पान पर भी इन्होने परहेज रखा। कोरोना से ठीक होने के बाद भी सात आठ महीने तक शारीरिक परेशानी रही इसलिए ये सभी को बोल रहें हैं की कोरोना को हलके में ना ले क्यूंकि स्वास्थ्य ही धन है और आप यदि ठीक रहेंगे तो परिवार वालो को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से विष्णु गौर मोबाइल वाणी के माध्यम से फरमान से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि इनके दूसरे मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव हुआ था और उन्हें संतुलित खाना खिलाते थे। वह मास्क का प्रयोग अब नहीं करते है।

मध्य प्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से विष्णु गौड़ के साथ अमित पाठक बता रहें हैं की इनके घर के पास किसी को कोरोना हुआ था। तो इन्होने उसे पहले हॉस्पिटल ले गएँ उसके बाद उन्हें करोन्ताईन कर दिया था। जो मेडिसन बताया गया था वो देते थे खाना में परहेज किया और काढ़ा दिया करते थे। और ये अभी भी मास्क लगाते हैं

मध्यप्रदेश राज्य से अनुराग पटेरिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुष गुप्ता से बातचीत किया। आयुष ने बताया कि अगर उनके आस पास कोई कोरोना संक्रमित है तो उनका ख्याल रखेंगे। समय पर खाना देंगे। खाने में पौष्टिक आहार का सेवन कराएँगे। शरीर का रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अच्छा खान पान बहुत जरूरी है

मध्यप्रदेश राज्य के जिला शिवपुरी से प्रिया मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। वही सामाजिक दुरी का पालन करना चाहिए। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को ठंडी पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए साथ ही पौष्टिक खाना खाया जाना चाहिए।

मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से अनुराग पटेरिया मोबाइल वाणी के माध्यम से अमर सिंह लोधी से कोरोना संबंधित साक्षात्कार किया। अमर सिंह लोधी ने बताया कि उन्होंने कोरोना के दोनो टीके लगवा लिए है और उन्हे टीकाकरण लगने के बाद किसी भी प्रकार कि कोई भी समस्या नहीं हुई। उन्होंने बताया कि वह कोरोना के हर नियमो का पालन करते हैँ।