डाँ. भाग्यश्री गांवडे जी की महिला स्वास्थ्य पर छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी के साथ विशेष बातचीत

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है किजिले में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है। मंगलवार को तेज धूप के चलते दिन का पारा अचानक उछल गया है लेकिन शाम के बाद फिर ठंड हवाओं ने अपना असर दिखाई दिया है। मौसम विज्ञान ने जिले सहित प्रदेश के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर शीतलहर चलने के साथ ही आगामी 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी होने की संभावनाएं भी जताई गई है। इसी दौरान बादलों की आवाजाही बढ़ने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

जिले में मंगलवार और बुधवार की रात्रि में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। कई जगह बूंदाबांदी हुई और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई है। जिन क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है, वहां पर किसानों को फायदा हुआ है ।मंगलवार से ही मौसम बिगड़ा हुआ है। बादल छाए हैं ,और ठंड का असर कम हो गया है। न्यूनतम तापमान भी लगभग 5 डिग्री से ज्यादा उछल हुआ है ।जिसके कारण ठंड लगभग गायब सी हो गई है।

जिले में प्राथमिक माध्यमिक स्कूल बंद होने के कारण मोहल्ला क्लास और डिजीलेप के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है। जनवरी माह में अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन होने के कारण अब शिक्षकों को स्कूल में समय देने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक शिक्षक मोहल्ला क्लास लगाने के बाद स्कूल नहीं जाते थे। लेकिन अब शिक्षकों को स्कूल समय तक शाला में रुकना होगा । जिला परियोजना समन्वयक ने सभी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को को आदेश दिए हैं ।जहां शिक्षकों को नियमित रूप से स्कूल में रुकना होगा। कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में वर्कशीट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

जिले में मंगलवार को सुबह से ही मौसम में मिजाज में परिवर्तन होना शुरू हो गया है । दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहने से अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक नीचे आ गया है। वहीं शाम होते-होते ठंड हवाओं के ने ठिठुरन बढ़ा दी है ।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बताया गया है कि आगामी 3 जनवरी से 6 जनवरी तक बादलों की मौजूदगी के साथ ही कई कई हल्की बारिश का अंदेशा है । इसके बाद सर्दी बढ़ने की संभावना है। लेकिन इससे पूर्व विभाग ने साल के अंतिम दो दिनों में शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है। जिले में सबसे ज्यादा ठंड दिसंबर व जनवरी महीने में पडती है।

कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं पुर्व विधायक डाँ सुनिलम जी की छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत

संतरा उत्पादक किसानों के समक्ष आने वालीं समस्याओं पर वरिष्ठ पत्रकार,रेशनारिष्ट एवं नवाचारी कृषक मा.पीकेएस गुर्वे जी छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी पर विशेष बातचित

दक्षेस महासंघ के अध्यक्ष ,लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक, समाजवादी राजनीति के संत,प्रख्यात लोहियावादी गाँधीवादी विचारक, समकालीन समस्या और राजनीति पर बेबाकी से बात रखने वाले ,राजनीति के कई पुस्तकों के लेखक दुखिया वाणी पत्र के संपादक महान हस्ताक्षर आदरणीय रघुठाकुर जी ने छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर रुबरु होकर किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी बात रखी तथा मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार से अपिल कि किसानों के हक में काम करे

जिले में मध्य प्रदेश राज्य ओपन की परीक्षा चल रही है। जिला मुख्यालय के 4 परीक्षा केंद्र में यह परीक्षाएं चल रही है। मंगलवार को कक्षा दसवीं की परीक्षा में 78 और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 7 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत हर्रई के कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 71 बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया। जिसमें क्षेत्र की निजी कंपनियों द्वारा 46 आवेदकों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।