Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरी भी आवाज सुनो कार्यक्रम के तहत एक देश एक कार्ड योजना पर पुनारामजी बाविसटाले के साथ विशेष बातचीत

मेरी भी आवाज सुनो कार्यक्रम के तहत एक खास मुलाकातविधायक विजय चौरेजी के साथ। मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय जी कहते है कि जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी सम्मान नहीं करते . जनता के हक लिए एसडीएम के गाडी के सामने लेटना पड़ा - विधायक विजय चौरे.15 वे वित्त आयोग अनुदान राशि वितरण में गड़बड़ी मामले को लेकर धरना प्रदर्शन एवं प्रभारी मंत्री के आयोजन पर जमकर नाराजगी व्यक्त की ।ज्ञात हो की विगत दिनों 20 मे जनपद सदस्य वाली जनपद पंचायत के 12 जनपद सदस्यों ने भी विरोध दर्ज किया।

गुरु मंत्र कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी पर लक्ष्य निर्धारण का आधार क्या हो। विषय चयन का आधार क्या होना चाहिए । भविष्य के लिए नियोजन कैसे करे। अनुशासन का जीवन में क्या महत्व है। स्वास्थ्य को जीवन का आधार कैसे बनाया जा सकता है। जीवन में स्वछता क्यों जरूरी है।जीवन में संस्कार क्यों जरूरी है।बच्चो को खेलना क्यों जरूरी है। आदी महत्त्वपूर्ण प्रश्न का समाधान एड. मधुकर गायकवाड़ सर से एक खास मुलाकात में जानेंगे ।

एक कदम अंधश्रद्धा निर्मूलन की ओर अभियान के तहत क्या वास्तविकता में भूत होते हैं। भूत प्रेत का मायाजाल क्या है। भूत लगने की घटनाओं के पीछे क्या कारण होते हैं आदी प्रश्नो पर विस्तृत जानकारी डॉ प्रकाश धोटे गोंदिया ने छिंदवाड़ा मोबाइल वाणी के साथ विशेष बातचीत में दी

कोरोना महामारी के बाद बैल्क फंगस और व्हाइट फंगस जैसी बिमारी से बचाव हेतु सावधानी , बिमारी के लक्षण ,ब्लेक फंगस और व्हाइट फंगस में अंतर आदी विषय पर छिंदवाड़ा कम्युनिटी मिडिया चैनल पर एक खास मुलाकात न्यू विजन आई केयर सेंटर नागपुर से डाॅ एन डी पाटील के साथ विशेष बातचीत

सिविल अस्पताल सौसर के लिए बनेगा ऑक्सीजन प्लांट औधोगिक इकाई भंसाली ने दी 44 लाख 70 हजारकी आर्थिक सहायता ---------------------------------------------------------------------- सौसर के सिविल अस्पताल को भविष्य में ऑक्सीजन के लिए गैस सिलेंडर की कमी की समस्या या या उसकी निर्भरता नहीं रहेगी । अस्पताल का स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है । उक्ताशय की जानकारी छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी कम्युनिटी मिडिया चैनल के साथ औधौगिक इकाई के प्रशासनिक अधिकारी मिलिंद ढगे ने एक खास मुलाकात में जानकारी देते हुए बताया की कोविड संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आने पर कंपनी प्रबंध निदेशक बाबुलाल भंसाली ने कलेक्टर सौरभ सुमन से चर्चा कर सौसर के सिविल अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की कमी दुर करने पर चर्चा की थी इस में सिविल अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था । इसके अलावा राजस्थान और मुंबई में भी इस कोरोना काल में जनहित कंपनी द्वारा कार्य किया गया पुरी जानकारी सुने मोबाइल वाणी पर