सिविल अस्पताल सौसर के लिए बनेगा ऑक्सीजन प्लांट औधोगिक इकाई भंसाली ने दी 44 लाख 70 हजारकी आर्थिक सहायता ---------------------------------------------------------------------- सौसर के सिविल अस्पताल को भविष्य में ऑक्सीजन के लिए गैस सिलेंडर की कमी की समस्या या या उसकी निर्भरता नहीं रहेगी । अस्पताल का स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है । उक्ताशय की जानकारी छिंदवाड़ा मोबाइलवाणी कम्युनिटी मिडिया चैनल के साथ औधौगिक इकाई के प्रशासनिक अधिकारी मिलिंद ढगे ने एक खास मुलाकात में जानकारी देते हुए बताया की कोविड संक्रमण काल में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आने पर कंपनी प्रबंध निदेशक बाबुलाल भंसाली ने कलेक्टर सौरभ सुमन से चर्चा कर सौसर के सिविल अस्पताल के लिए ऑक्सीजन की कमी दुर करने पर चर्चा की थी इस में सिविल अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था । इसके अलावा राजस्थान और मुंबई में भी इस कोरोना काल में जनहित कंपनी द्वारा कार्य किया गया पुरी जानकारी सुने मोबाइल वाणी पर