इस कोरोनाकाल में परीक्षा का स्वरूप बदल दिया है। लगातार पढ़ते संक्रमण के कारण कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। यहां पर शासकीय स्कूलों में परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। जिसमें परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेकर और घर जाकर इसे हल करेंगे। वहीं निजी स्कूलों के पास दोनों विकल्प है ,जिसमें वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पैटर्न में परीक्षा करा सकते हैं। संक्रमण के मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ने पिछले दिनों आदेश जारी किया है।