जिले में मौसम विभाग ने जिले में 120 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश की चेतावनी दी है। अगले 5 दिनों में तापमान 42 डिग्री तक बढ़ने के आसार भी जाते हैं । ऐसे में लोगों के साथ किसानों, पशु व पोल्ट्री कारोबारियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले में अधिकांश हिस्सों में मध्यम बादल रहेंगे। अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार भी है।