मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच में शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने सदस्यों के साथ मिलकर होली पर्व को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गए हैं।इसके तहत इस बार मेरी होली मेरा घर थीम पर घर में रहकर लोगों को होली मनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाना है।इसके अलावा हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगा और अवैध चंदा वसूली करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम द्वारा होली के दिन में दो बार जल की सप्लाई की जाएगी।