जिले में गेहूँ पंजीयन केन्दो मे किसानों की भारी भीड को देखते हुए और सर्वर की समस्या के चलते पंजीयन कि तारिख को बढाया गया है। जिले मे 25 फरवरी तक सभी केन्द्रो में गेहूं पंजीयन किया जा सकेगा। जिले मे लगभग 13 दिनो गेहूं पंजीयन केंद्र बंद रहे।25 जनवरी से शुरू हुए पंजीयन में अब तक केवल 23 हजार किसानों का पंजीयन हो सका है। किसान लगातार पंजीयन की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे । सरकार ने गेहूं पंजीयन की अंतिम तारीख 20 फरवरी को बढ़ाकर 25 फरवरी कर दी गई है।