मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है किजिले में मौसम लगातार अपने तेवर बदल रहा है। मंगलवार को तेज धूप के चलते दिन का पारा अचानक उछल गया है लेकिन शाम के बाद फिर ठंड हवाओं ने अपना असर दिखाई दिया है। मौसम विज्ञान ने जिले सहित प्रदेश के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर शीतलहर चलने के साथ ही आगामी 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी होने की संभावनाएं भी जताई गई है। इसी दौरान बादलों की आवाजाही बढ़ने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।