जिले में मंगलवार को सुबह से ही मौसम में मिजाज में परिवर्तन होना शुरू हो गया है । दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहने से अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक नीचे आ गया है। वहीं शाम होते-होते ठंड हवाओं के ने ठिठुरन बढ़ा दी है ।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बताया गया है कि आगामी 3 जनवरी से 6 जनवरी तक बादलों की मौजूदगी के साथ ही कई कई हल्की बारिश का अंदेशा है । इसके बाद सर्दी बढ़ने की संभावना है। लेकिन इससे पूर्व विभाग ने साल के अंतिम दो दिनों में शीतलहर चलने की संभावना व्यक्त की है। जिले में सबसे ज्यादा ठंड दिसंबर व जनवरी महीने में पडती है।