प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुल नाथ ने शनिवार को जिला अस्पताल में स्थापित 6 करोड रुपए की लागत की एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया जिससे अब एमआरआई के लिए दूसरे शहरों खासतौर पर यहां के मरीजों को नागपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कमलनाथ ने उक्त मशीन की जरूरत और लोगों की पीड़ा को समझते हुए, अपने पारिवारिक ट्रस्ट के जरिए पिता स्व. महेंद्र नाथ की स्मृति में 6 करोड रुपए की एमआरआई मशीन छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस को भेंट की थी। कंपनी द्वारा विशेषज्ञों के जरिए मशीन की स्थापना कराए जाने के बाद शनिवार दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुल नाथ ने लोकार्पण किया।