मध्यप्रदेश राज्य के शिवपुरी जिला से दिव्या भगवानी विकास क्लब मोबाइल वाणी के माध्यम से पानी बचाओ पर आधारित एक कविता प्रस्तुत कर रहीं हैं।इस कविता के माध्यम से कहती हैं,कि मत करो मुझको बर्बाद, इतना तो तुम रखो याद,प्यासे ही तुम रह जा ओगे, मेरे बिना न जी पाओगे।कब तक बर्बादी का मेरे, तुम तमाशा देखोगे,संकट आएगा जब तुम पर, तब मेरे बारे में सोचोगे।संसार में रहने वालों को, मेरी जरूरत पड़ती है,मेरी बर्बादी के कारण, मेरी उम्र भी घटती है ऐसा न हो इक दिन मैं, इस दुनिया से चला जाऊं,खत्म हो जाए खेल मेरा, लौट के फिर न वापस आऊं।इस लिए मनुष्य को पानी की अहमियत को समझते हुए पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।