-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से बचाव के दो सौ करोड़ टीके लगाने की उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कार्यकर्ताओं की सराहना की। -प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के साथ वर्चुअल संवाद किया। -राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना आज होगी। -संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही महंगाई और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के बाद लगातार तीसरे दिन भी बाधित। -उच्चतम न्यायालय ने बंथिया आयोग की रिपोर्ट स्वीकार की। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का मार्ग प्रशस्त।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फैसले का स्वागत किया। -जम्मू जिला प्रशासन ने बढ़ते कोविड मरीजों के कारण सभी सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाना अनिवार्य किया। -केरल सरकार ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की। -श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुने गए। -ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के लिए चौथे दौर के मतदान के बाद ऋषि सुनक शीर्ष पर। -और बैडमिंटन में पारुपल्ली कश्यप सहित चार भारतीय खिलाड़ी ताईपेई ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में।

Transcript Unavailable.

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - 21वीं सदी में भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में नौसेना नवाचार और स्‍वदेशीकरण संगठन सेमिनार- स्‍वावलम्‍बन को सम्‍बोधित किया। -देश के राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए 99 प्रतिशत से अधिक मतदान। मतगणना बृहस्‍पतिवार को। -संसद का मानसून सत्र शुरू। महंगाई और जीएसटी में वृद्धि के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित। -आत्‍मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत दस जुलाई तक एक लाख पचास हजार केन्‍द्रों के माध्‍यम से लगभग साठ लाख लोगों को रोजगार मिला। -देश में पीएम कैयर्स फॉर चिल्‍ड्रन योजना के अंतर्गत दो सौ बीस बच्‍चों को केन्‍द्रीय विद्यालयों में प्रवेश मिला। -जम्‍मू-कश्‍मीर में इस वर्ष छह महीनों के दौरान पर्यटकों की संख्‍या बढकर एक करोड पांच लाख हुई। -ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वायरस के अत्‍यधिक संक्रामक रूप बी०ए० प्‍वॉइंट फाइव के कारण कोविड मरीजों की संख्‍या फिर बढी। -प्रधानमंत्री बीस जुलाई को राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल से वर्चुअल माध्‍यम से बातचीत करेंगे। -बेन स्टोक्स ने चौंकाया, इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर का वनडे इंटरनेशनल से संन्यास ।

-आज होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव की तैयारियां पूरी। -संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक की। कहा- सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए तैयार। -विपक्ष ने मार्गरेट अल्‍वा को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया। -भारत ने दौ सौ करोड कोविड टीके लगाकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसे महामारी पर नियंत्रण के लिए देश की प्रतिबद्धता का सबूत बताया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कई मंत्रियों ने इस उपलब्धि पर देशवासियों को बधाई दी। -प्रधानमंत्री कल नई दिल्‍ली में नौसेना नवाचार और स्‍वदेशीकरण संगठन संगोष्‍ठी-स्‍वालम्‍बन को संबोधित करेंगे। -भारतीय स्‍कूल प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद ने दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये। -पांड्या-पंत के नाम दर्ज हुआ पार्टनरशिप का खास रिकॉर्ड, इंग्लैंड में ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया। कहा - इससे क्षेत्र में सम्‍पर्क और औद्योगिक विकास बढेगा। संसद के मॉनसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक की। राजनीतिक दलों ने सदन के सुचारू संचालन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ग्रस्‍त लोगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की। और अब खबर खेल जगत से ... ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता; पदक तालिका में भारत चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ शीर्ष पर। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने की 322 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा

- संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक। - 18 से 59 वर्ष के लोगों के लिए निशुल्क राष्ट्रव्यापी कोविड ऐहतियाती टीकाकरण अभियान शुरू। - देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूनागिरि प्रोजेकट 17-ए स्वदेशी युद्धपोत का जलावतरण किया। - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के कथेरी गांव में बुंदेलखड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे। - केंद्रीय मंत्रालयों के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा निष्‍पादन समीक्षा में गृह मंत्रालय की वेबसाइट शीर्ष स्थान पर। - सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में दूरदर्शन के नए धारावाहिक 'स्वराज: भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' का प्रोमो जारी किया। - टी20 वर्ल्ड कप 2022: जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स की टीम ने किया क्वॉलीफाई,

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदीने भारत,इस्राइल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के समूहके पहले आई टू यू टू शिखर सम्‍मेलन को संबोधित किया। समूह के देश जल, ऊर्जा, पर्यावरण, अंतरिक्ष और स्‍वास्‍थ्‍यके क्षेत्र में निवेश बढाएंगे। आईटूयूटू ने अपनी पहली बैठक में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर दिया है। संयुक्‍त बयान में कहा गया है कि दीर्घावधि और विविध प्रकार के खाद्यान्न सुरक्षा, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति और प्रबंधन में नवाचार पर विचार-विमर्श। सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रोंपर सभी 18 से 59 वर्ष के पात्र लोगों को नि:शुल्क एहतियातीटीके लागने के लिए 75 दिवसीय कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव आज से शुरू होगा। केन्‍द्र सरकार ने मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। केन्‍द्र ने वस्‍त्र के क्षेत्र में कर राहत मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। सरकार ने कहा - भारत, श्रीलंका की जनता की समृद्धि और प्रगति के लिए लोकतंत्र और संवैधानिक दायरे में काम करेगा। साइना नेहवाल, पीवी सिंधुऔर एच एस प्रणॉय सिंगापुर ओपन बेडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। लॉर्ड्स में भारत के साथ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की खराब शुरूआत, आधी टीम पवेलियन लौटी।

-मंत्रिमंडल ने सम्‍पर्क सुविधा बढाने के लिए गुजरात और राजस्‍थान में तरंगा हिल अम्‍बाजी आबू रोड नई रेल लाइन को स्‍वीकृति दी। -केन्‍द्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी। -रक्षा मंत्रालय ने 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड रुपये के रक्षा उत्‍पादन का लक्ष्‍य तय किया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आई-2यू-2 नेताओं के प्रथम वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। -संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक होगी। -भारतीय वैज्ञानिकों ने सॉर्स कोव-2 को निष्क्रिय करने के लिए नई प्रणाली विकसित की। -वायु गुणवत्‍ता प्रबन्‍धन आयोग ने दिल्‍ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्‍यापक नीति तैयार की। -श्रीलंका में आपातकाल लागू करने के कार्यकारी राष्‍ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे के फैसले के बीच विरोध-प्रदर्शन तेज। -खेलों में ओवल में पहले मैच में इंग्‍लैंड पर शानदार जीत के बाद भारत पुरूष आईसीसी एक दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर पहुंचा।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधान सभा के शताब्दी समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रहित में एकजुट होने का आह्वान किया। - प्रधानमंत्री ने देवघर में बुनियादी ढांचे के विकास और सम्‍पर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया। - प्रधानमंत्री बृहस्‍पतिवार को भारत, इजरायल, संयुक्‍त अरब अमीरात और अमरीका के पहले शिखर सम्‍मेलन में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे। - गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्‍यवस्‍था में से एक है। - सरकार ने संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। - शिक्षामंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान राष्‍ट्रीय संस्‍थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत राष्‍ट्रीय रैंकिंग 2022 शुक्रवार को जारी करेंगे। - 48 साल बाद टीम इंडिया ने रचा इतिहास:पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह ने झटके 6 विकेट; रोहित-धवन बल्ले से चमके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के देवघर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा जैसे प्रौद्योगिकियों समावेश समय की आवश्यकता। 75 नव-विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उत्पादों का शुभारंभ किया। देश का पहला एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे अगले साल शुरू हो जाएगा। उच्‍चतम न्‍यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को शिवसेना के सदस्यों पर अयोग्यता कार्यवाही को स्‍थगित रखने का निर्देश दिया। जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया। परमेश्वरन अय्यर ने नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने प्रसार भारती के नए प्रतीक चिन्‍ह का अनावरण किया। श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और पूरा मंत्रिमंडल नई सरकार के गठन के लिए इस्‍तीफा देगा। भारत Vs इंग्लैंड पहला ODI आज:विराट के खेलने पर सस्पेंस, 8 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का मौका