Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह: सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने गुरुवार को मिशन परिवार विकास अभियान-॥ के तहत जागरूकता रथ सारथी ऑन व्हील को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गिरिडीह : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं नगर ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी गुरुवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में ट्रैफिक रूल्स को लेकर सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गिरिडीह : नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवरी प्रखण्ड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर गांव निवासी विकास कुमार यादव और रमनीटांड गांव निवासी धानु सिंह शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, नक्सली पर्चा समेत अन्य कई समान बरामद किया है। उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता कर डीएसपी संजय राणा ने दी।
गिरिडीह : पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी।
गिरिडीह : राष्ट्रीय युवा दिवस पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। पूर्व छात्र एवं समिति सचिव सीए राकेश कुमार एवं प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वामी जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया मोजा में खाता नम्बर 52, प्लॉट नम्बर 29 जिसका रकवा 2 एकड़ 69 डिसमिल जमीन। यह जमीन स्व सुकर राय पिता स्व ब्रजलाल राय के नाम से खतियानी जमीन है। उक्त जमीन का 1 एकड़ लगभग 35 डिसमिल जमीन विश्वनाथ राय के हिस्से में। शेष जमीन इनके गोतिया भुनेश्वर राय के हिस्से में है। लेकिन उक्त इनके गोतिया इनके जमीन पर जबरन कब्जा कर भूमाफिया की मिलीभगत से बेच रहे हैं। जबकि विश्वनाथ राय के द्वारा विरोध करने पर इनके विरुद्ध भूमाफिया द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करा इन्हें परेशान करने का काम किया। वहीं उक्त जमीन का मामला कोर्ट में भी लंबित है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
गिरिडीह : डोरंडा मंडल के पंचखेरो डैम में माहुरी समाज द्वारा सोमवार को महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता डोरंडा मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं मंच संचालन सुमंत गुप्ता ने किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। कार्यक्रम के दौरान डोरंडा मंडल कमिटी का चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमे सर्वसम्मति से विपिन गुप्ता अध्यक्ष, बालमुकुंद गुप्ता उपाध्यक्ष ,सुमंत गुप्ता सचिव, गोपाल भदानी संगठन मंत्री और चंद्रशेखर गुप्ता कोषाध्यक्ष चुने गये। वही इस मौके पर महिला समिति का भी गठन किया गया। जिसमे रीता देवी अध्यक्ष, खुशबू देवी उपाध्यक्ष, सविता गुप्ता सचिव, नीतू देवी संयुक्त सचिव, रिचा भदानी संगठन मंत्री, नेहा कुमारी मीडिया प्रभारी, कविता देवी कोषाध्यक्ष, तथा सुनीता देवी को सर्वसम्मति धर्म संचार मंत्री बनाया गया।