महुदा,धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से कहना चाहते है कि जिस सरकारी विद्यालय में एक ही शिक्षक है, वैसे शिक्षको को विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के अलावा अन्य कामो में न लगाया जाये क्योंकि शिक्षको को अन्य कामो में लगाने के कारण बच्चे विद्यालय में लड़ते-झगड़ते है और उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है। अतः इनका झारखण्ड सरकार से निवेदन है कि जनगणना कार्य के लिए शिक्षको को छोड़ कर किसी अन्य लोगो को बहाल किया जाये ताकि पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो,चूँकि सरकारी विद्यालय में साधारण परिवार के बच्चे पढ़ते है। अगर हमे शिक्षा में समानता लाना है या जागरूकता लाना है,तो सरकारी शिक्षको को केवल बच्चो के पढ़ाई पर ही ध्यान देना चाहिए,साथ ही सरकार को इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि वे शिक्षको को अन्य कामो में न लगाए।