गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया मोजा में खाता नम्बर 52, प्लॉट नम्बर 29 जिसका रकवा 2 एकड़ 69 डिसमिल जमीन। यह जमीन स्व सुकर राय पिता स्व ब्रजलाल राय के नाम से खतियानी जमीन है। उक्त जमीन का 1 एकड़ लगभग 35 डिसमिल जमीन विश्वनाथ राय के हिस्से में। शेष जमीन इनके गोतिया भुनेश्वर राय के हिस्से में है। लेकिन उक्त इनके गोतिया इनके जमीन पर जबरन कब्जा कर भूमाफिया की मिलीभगत से बेच रहे हैं। जबकि विश्वनाथ राय के द्वारा विरोध करने पर इनके विरुद्ध भूमाफिया द्वारा हरिजन एक्ट का मुकदमा भी दर्ज करा इन्हें परेशान करने का काम किया। वहीं उक्त जमीन का मामला कोर्ट में भी लंबित है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।