गिरिडीह: जैन धर्म के सर्वाेच्च तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को लेकर उपजे विवाद के निपटारे को लेकर रविवार उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। सम्मेद शिखर मधुबन के गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सम्मेदशिखर पार्श्वनाथ में आदिकाल से जो व्यवस्था चली आ रही है। वो पहले की तरह ही चलता रहेगा। इसमें कोई फेरबदल नहीं होगा। आदिवासियों का सोहराय और मकर संक्रान्ति का पर्व भी शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। कहा कि जैन समाज और गैर जैन समाज के लोगों के लिए पारसनाथ पर्वत पर पूर्व की भांति भ्रमण और तीर्थयात्रा जारी रहेगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।