नदी के अचानक आयी बाढ़ में एक महिला और एक युवती बह जाने से दोनों की मौत हो गयी। काफी मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद हुआ लेकिन युवती की लाश अब तक नही मिल पाया है। ग्रामीण जुटे हैं युवती की लाश ढूंढने में। घटना गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र की है। विस्तृत खबर जानने के ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर।