झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो प्रखंड जरीडीह से शिवनारायण मोबाइल वाणी के माध्यम से पलायन कर वापिस लौट चुके मजदूर ओमप्रकाश महतो से बात-चीत करते हुए। ओमप्रकाश महतो बताते है कि वे बैंगलोर में काम किया करते थे एवं वहाँ सभी सुविधाएं उपलब्ध होती थी। वे बताते है कि पलायन का मुख्य कारण है अपने राज्य में काम उपलब्ध नहीं होना। साथ ही वे बताते है कि पलायन कर के दूसरे राज्य में काम करते है तो परिवार वालो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्यूंकि वेतन समय से नहीं मिलने पर समय से घर वालो को पैसा भेज भी नहीं पाते है जिस कारण घर वालो के सामने खाने की भी परेशानियां खड़ी हो जाती है।