अजय कुमार यादव जी गोरखपुर उत्तर प्रदेश से बताते है की लिंग ठीक से खड़ा नहीं हो पाता है और अंडकोष छोटे होते जा रहे है ,मन में सेक्स की भावना तो आती है पर कर नहीं पाता क्योंकि लिंग ठीक से खड़ा नहीं हो पाता हैइसलिए कृपया उपाय बताये,जिससे लिंग खड़ा हो और कड़ा हो ,लिंग छोटा है और उम्र 26 वर्ष है। ऐसा कोई उपाय है जिससे लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाई जा सके ,इसकी जानकारी दें

विश्वजीत गुप्ता जी कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि उनके मोहल्ले में एक लड़की रहती है ,दोनों एक दूसरे को देख क्र मुस्कुराते है तो क्या वो उसके साथ सम्बन्ध बना सकते है ?

इलाहबाद से गौतम कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की किन्ही किन्ही लोगो को एक तरफ़ा प्यार हो जाता है , एकतरफा प्यार नहीं होने का कोई उपाय है ?

सौरभ जी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से कही अनकही बात कार्यक्रम के मध्यम से पूछते है की क्या हर दिन 2-3 बार हस्तमैथुन करने से कोई नुकसान हो सकता है? दूसरा सवाल यह है की एक इंसान संतुलित आहार नही कर रहा हो तो क्या वह हर महीने रक्त दान कर सकता है ?और अगर वो संतुलित आहार ना ले रहा हो ?जैसे की उसके आहार मे रोटी एक ही समय मिल पाती और हरी सब्ज़ी भी नही ले पता हो ,तो क्या वो रक्त दान कर सकता है ?

राज्य उतर प्रदेश जिला जालौन से सुमेर सिंह सहगल पूछते है की मेरी किसी लड़की से दोस्ती नहीं हुई है मैं बीए कॉलेज में पड़ता हु और वह लड़कियां भी पढ़ती है। मैं लड़कियो से दोस्ती बढ़ाना चाहता हु पर कैसे करू कोई उपाय बताये। जीवन दोस्ती बिना अधूरी है।

उतर प्रदेश से एक कॉलर जानना चाहते हैं कि दिन में अगर एक से ज्यादा बार सेक्स करने से लिंग के ऊपरी हिस्सा क्यों दर्द करता है ?

सोनू सुरीला जी गोरखपुर से कही अनकही बात कार्यक्रम के मध्यम से पूछते है की सेक्स करते समय क्या क्या ध्यान मे रखना चाहिए ?

गोरखपुर ,उतर प्रदेश से श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से पूछ रहे है की सेक्स या सम्भोग कैसे किया जाता है इसकी कोई जानकारी नहीं है हमें

उतर प्रदेश से श्रोता कही -अनकही कार्यक्रम द्वारा पूछना चाह रहे है की प्रेमिका को सेक्स के लिए कैसे तैयार किया जाए और सेक्स दौरान क्या सावधानी बरती जाए

उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर से एक श्रोता पूछते है की क्या माहवारी होने पर लड़की के साथ सेक्स कर सकते है ?और जिससे गर्भ नहीं ठहरे ?