अनिल कुमार जी गोरखपुर ब्लाइंड स्कूल से मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछते है कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों के अंदर जोश क्यों होता है ?और जोश को शांत करने के लिए क्या करना पड़ता है ?

उत्तर प्रदेश से अनिल कुमार जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि इनका लिंग छोटा है,उपाय बताये ?

दिलीप कुमार जी यूपी से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि जब हम बच्चे रहते है तो सब नार्मल रहते है लेकिन जब 18 साल के हो जाते है तो हम ऐसा क्यों सोचते है कि हमारी एक गिर्ल्फ्रेंड होती तो अच्छा होता और सेक्स करने का मन क्यों होता है ?इसका क्या कारण है ?

नजफगढ़ से एक श्रोता कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि अगर इंसान को एच आई वी हो जाता है तो उसकी पहचान क्या होती है ?लक्षण के बारे में जानकारी बताएं। दूसरा प्रश्न यह है कि हस्थमैथुन से कोई नुकसान नहीं होता है पर इसको करने से कमजोरी सी महसूस होती है। इसकी जानकारी बताएं

उत्तरप्रदेश से हमारे एक श्रोता कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि उनके चेहरे पर बाल आ रहे है, इसका कोई उपाय है तो बताये?

कानपूर से सबिता जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि लड़कियों को किसी की चाह हो तो वो कैसे चाह सकती है? जानकारी दे।

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से गुलाब चंद जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि उनकी उम्र 22 साल है और उनकी प्रेमिका का उम्र 37 साल है वे अपने प्रेमिका से बहुत चाहते है लेकिन प्रेमिका इन्हें उतना नही चाहती है तो वे प्रेमिका के साथ सेक्स और शादी करना चाहते है, तो क्या ये सही है, सेक्स या शादी करने से इन्हें किस तरह का लाभ एवं हानि होगी? बताये।

लखनऊ उत्तरप्रदेश से शुभम वर्मा जी कही अनकही बातें के माध्यम से कहते है कि प्रेमिका ना होना कोई दुःख का बात नही है,अगर आपके पास प्रेमिका है तो उसे प्यार दे और धोखा ना दे।

वाराणसी उत्तरप्रदेश से विलास कुमार गौतम जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि क्यों दुनिया में लोग प्यार करते है, एक दूसरे से दिल लगाते है? क्यों लड़कियां लड़को को धोका देती है उनसे अपना रिश्ता क्यों तोड़ लेती है? एक लड़का से दूसरा लड़का चेंज क्यों करती है क्या पुराने लड़के के साथ उसे अच्छा नही लगता है? और लड़कियाँ लालच क्यों करती है?

वाराणसी से गौरव गुप्ता जी कही अनकही बातें के माध्यम से जानना चाहते है कि उनकी शरीर की लंबाई कैसे बढ़ेगी?