उत्तर-प्रदेश से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि जबरदस्ती किसी भी केस में नहीं होनी चाहिए।आपसी सहमति से कोई भी काम करनी चाहिए। सहमति से किया गया कार्य अच्छा होता है।

उत्तर प्रदेश राज्य के मुरादाबाद जिला से सचिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाहते है, कि इनकी उम्र 18 साल है और यह सेक्स की और अपना ध्यान नहीं लगाना चाहते है। तो इसके लिए इन्हे क्या करना चाहिए ?

उत्तरप्रदेश से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से पूछ रहे है कि क्या लडके-लड़कियां आपस में सेक्स कर सकते है या नहीं।

उत्तरप्रदेश के जिला सोनभद्र ग्राम परसोना से धर्मेंद्र ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि मोबाईल वाणी के माध्यम से बहुत सिख मिली है।

उत्तर-प्रदेश से गंगाराम प्रसाद ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इन्होने कही-अनकही कार्यक्रम को सुनकर सीखा कि कैसे किसी के साथ सेक्स कर सकते हैं और सम्बन्ध बना सकते हैं।

उत्तरप्रदेश के बरेली से महिपाल ने कही-अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से कह रहे है कि जब ये छोटे थे तो हस्त मैथुन करते थे। लेकिन अब ये किसी लड़की के पास जाते है तो जल्दी डिस्चार्च हो जाते है। अगर इसकी कोई दवा हो तो वो दवा का नाम इन्हे बताया जाये।क्योंकि ये अपनी पत्नी को संतुष्ट नहीं कर पाते। ये अगर किसी लड़की या अपनी पत्नी को याद करते है तब भी इनका डिस्चार्च हो जाता है।

उत्तर-प्रदेश राज्य के रायबरेली जिला से लवकुश ने कही-अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि सेक्स सम्बंधित जिन बातों की जानकारी इन्हे नही थी,इस कार्यक्रम के माध्यम से इन्हे मालूम हुआ है। लड़किओं के साथ कैसे सम्बन्ध बनाना चाहिए और हस्त-मैथुन करने के क्या लाभ और हानि है,ये पता चला। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली है।

उत्तरप्रदेश से एक श्रोता कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि एड्स कैसे होता है ,बताये?

उतर प्रदेश के सोनभद्रा से रवि कुमार जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि बहुत सुन्दर जानकारी दे रहे है आपलोग जिससे महिलाये भी सुरक्षित तरीके से सोशल साईट का उपयोग कर सके।कही अनकही कार्यक्रक हमेशा सुनता आया हु पर इस बार की जानकारी मुझे बहुत बेहतर लगी

आगरा उतर प्रदेश से रवि कुमार प्रजापति जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि लड़कियों के साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क रहने की जरुरत है।बिना किसी के रजामंदी के साथ किसी भी लड़की को नहीं छेड़ना चाहिए।छेड़ छाड़ की घटना में कपड़ो का कोई योगदान नहीं है क्योंकि जो पुरे कपडे पहनते है ,उनके साथ भी यौन हिंसा जैसी घटनाये घटित होती है।