उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी जिले से श्रोता कहीं अनकही बातें कार्याक्रम के मध्यम से यह कहते है की विकलांग लोगों को एक ही भावना की नजरों से देखा जाता है। किसी से भी प्यार करने से पहले उसे हम पर पूरी तरह से विश्वास करनी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के आजमगढ़ से सीताराम कुमार कही अनकही कार्यकर्म के माध्यम से बताना चाहते है कि तमन्ना और आकाश के बारे में जो कहानी सुने है जिससे पता चला कि दिव्यांग है तमन्ना जिनकी आकाश से बनती है इसलिए अगर उन दोनों की बन जाये तो बढ़िया बात है इसमें कोई बुरी बात नहीं है

उत्तरप्रदेश राज्य से रंगाई लाल कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताना चाहते है कि वह प्रत्येक मंगलवार को कार्यक्रम सुनते है और हर कहानी के सारांश का अनुभव करते है। उनका कहना है की इस बार की कड़ी में दिव्यांगों में भी प्यार की रोचकता आती है और हमें किसी भी दिव्यांग के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्जापुर से एक दृष्टिबाधित श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये बताना चाहते है कि जो कार्यक्रम में कड़ी संख्या आकाश और तमन्ना से जुड़ी कहानी सुनाई जा रही है उससे सम्बंधित बात को कहना चाहते है कि विकलांग भी खुल का जीवन जी सकते है समाज में उनका भी अधिकार है। दृष्टिबाधित है तो क्या हुआ वह अपनी आँखों से नहीं देख सकते है परन्तु भावनात्मक दृष्टि तो उनकी खुली है। समाज में जो अभी अधिकार और लाभ है उनको उन्हें प्राप्त करने का अधिकार है। उन्हें भी सामान अवसर मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य से श्रवण कुमार कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि ये सही बात है कि विकलांग हो या सामान्य सभी को प्यार करने का अधिकार है

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट से पुष्प कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि आकाश तमन्ना की कहानी सुन कर अच्छा लगा तमन्ना जीवन साथी बना सकती है। तमन्ना को भी प्यार करने का हक़ है

उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ीपुर जिले से आशीष कुमार कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि टीकाकरण लगवाते समय रक्त का थक्का क्यों जम जाता है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से फूलचंद जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है की तमन्ना को आँखों से दिखाई नहीं देता है ऐसे में अगर आकाश उसका हमसफ़र बनना चाहता है तो बहुत अच्छी बात है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बस्ती से फूलचंद कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि हमें सही लोगों के साथ दोस्ती करनी चाहिए। जिससे के वह आगे के समय में साथ दे

उत्तरप्रदेश राज्य के मुरादाबाद जिले से राज कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है और गुंजन शर्मा जी की जानकारी बहुत अच्छी लगती है