हरियाणा करनाल के बस्तर गांव से हमारी श्रोता ने बताया कि ये दृष्टिबाधित हैं और इनकी नई -नई शादी हुई है। डेढ़ साल प्यार के बाद शादी हुआ है एवं ये जीवन भर ये रिश्ता चाहती हैं। परन्तु अशिक्षा के कारण पति छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते हैं। साथ ही इनका विचार है कि अगर घर में कोई ब्लाइंड हो तो उसे ब्लाइंड का एहसास नही होने देना चाहिए। उसे और आगे की और बढ़ावा देना चाहिए। हमारे साथ ना तो इनके मम्मी डैडी हैं और ना ही हस्बैंड के मम्मी डैडी हैं
हरियाणा राज्य के अंबाला जिले से श्रोता कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि वह अपने घरों का काम करते है और अपनी पत्नी का भी सहयोग करते हैं
हरियाणा राज्य से श्रोता कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहतें हैं कि वह लड़की के साथ सेक्स करें ?
हरियाणा राज्य के गुरुग्रामसे महेश ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि एक-दूसरे का सम्मान करना इस चैनल का उद्देश्य है और कार्यक्रम में डाक्टर पब्लिक को अच्छी बात बताती हैं। सवाल-जवाब कार्यक्रम में शायद ही कोई ऐसी बात है ,जो नही बताई गई है।
हरियाणा राज्य के रोहतक जिले से जय भगवान कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है और वह यह भी कहते हैं कि इस कार्यक्रम में कुछ और भी जानकारियाँ जोड़नी चाहिए
हरियाणा राज्य से संजय पांडेय कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि किसी महिला का एक थन छोटा है और एक थन बड़ा है, तो इसके लिए क्या करें और इसका क्या इलाज है ?
हरियाणा राज्य के पानीपत जिले से कपिल कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि वह किसी लड़की को कैसे पटाएं ?
हरियाणा से हमारे श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि कॉन्डोम क्यों लगाना चाहिए जानकारी दें ?
हरियाणा के पानीपत से दीपक जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि कई लोगों में धारणा होती है कि तनाव पुर्ण लिंग योनि के अंदर न जाये तो क्या महिला का गर्भ धारण नहीं होता है जानकारी दें
हरियाणा से जय भगवान् कही अनकही कार्यक्रम माध्यम से बता रहे है कि पत्नी की इच्छा का सम्मान करना चाहिए। सम्बन्धो का सच बताने का अभियान जो चलाया जा रहा है उसे सुनकर काफी अच्छा लगा। आपलोग इसी तरह और अच्छे अभियान सुनाते रहिये ।