छत्तीसगढ़ राज्य से आशीष पटेल कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है।
छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंदर गंधर्व कही अनकही के माध्यम से कहते है कि जब अनिवार्य हो तभी गर्भपात कराना चाहिए अन्यथा शारीरिक सम्बन्ध बनानां ही नहीं चाहिए। जब इंसान करियर बनाना है तो उसे ये सब नहीं करना चाहिए। ना गर्भ ठहरेगा और न गर्भपात की नौबत आएगी। -
छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले से संतोष कुमार कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह जानकारी देतें हैं कि हमें कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार साबुन से हाँथ धोने चाहिए, मास्क का प्रयोग करनी चाहिए और जब जरुरत पड़े तभी घर से बाहर निकालनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़ से संतोष कुमार कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि इस कहानी को हफ्ते में दो दिन शुक्रवार को भी चलाया जाए।
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला कोरिया महेंद्रगढ़ से सरोज गुप्ता कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहती हैं कि तमन्ना और आकाश को शादी कर लेनी चाहिए
छत्तीसगढ़ राज्य से श्यामलाल शर्मा कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये बताना चाहते है कि वह पूरी तरह से दृष्टिहीन है उन्होंने जब कही सुना तो उन्हें लगा की कॉलेज की उम्र में बुद्धि का विकास पूरी तरह नहीं हो पाता है उनका मन्ना है की आकाश नालायक लड़का है। वह बताते है की उन्होंने शादी एक अनपढ़ महिला से की और आज उनका एक सुखी परिवार है जिसमें वह बहुत खुश है उनकी पत्नी पढ़ी लिखी महिलाओं से अच्छी है इसलिए शरीर से विकलांगता नहीं होनी चाहिए जो किसी चीज़ में बाधा बने
छत्तीसगढ़ राज्य से वीरेंद्र गंधर्व कहीं अनकही बातें करते हैं के मध्यम से यह कहते हैं की हम किसी से भी प्यार करें लेकिन सच्चे दिल से और विश्वास से करना चाहिए
छत्तीसगढ़ राज्य जे कोरबा जिला से एक श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहते है कि विकलांगो को भी प्यार करने का अधिकार है क्यूंकि विकलांग भी एक इंसान है इसलिए सभी को सामान अधिकार है
छत्तीसग़ढ राज्य से वीरेंदर गन्धर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से बताना चाहते है कि विकलांगों को भी प्यार करने का अधिकार है सामान्य व्यक्ति जिस प्रकार दोस्ती कर सकता है मान सम्मान दे सकता है सामने वाले के मन में प्यार है इसका अनुभव दिला सकता है इसलिए ये व्यक्ति पर निर्भर करता है की वह अपनी दोस्ती को एक सीमा तक रखें। दो व्यक्तियों के बिच दोंनो के विचार मिलने चाहिए।
छत्तीसग़ढ राज्य से वीरेंदर गन्धर्व कहीं अनकहीं बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि सही सोच वाले दोस्तों के साथ हमें रहना चाहिए। जिससे की वह हमारे जीवन में हमारा हरेक चीजों में साथ दे