छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गाँव से वीरेन्दर गन्धर्व जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम का नंबर बहुत सार्थक है और इस कार्यक्रम से बहुत जानकारियाँ मिली है।साथ ही इन्होने बताया कि ये दृष्टिबाधित हैं और इसलिए ये अख़बार नहीं पढ़ पाते हैं। सुनकर ही इन्हे जानकारियाँ मिलती है। रेडिओ के माध्यम से और ब्रेल लिपि में इस प्रकार की जानकारियाँ नही मिली।किन्तु इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला-पुरुषों के प्रजनन,गर्भ-धारण,इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी जाती है। कई सवालों के जवाब आप के कार्यक्रम के माध्यम से सुन कर बहुत अच्छा लगा।

विलासपुर से समित कुमार ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनकी पार्टनर सेक्स नही करना चाहती और खुद से दूर भगाती है। इस परिस्थिति में इन्हें क्या करना चाहिए ?

छत्तीसगढ़ के राजनंदगाँव से वीरेंदर गंधर्व जी जो की एक दृष्टिबाधित शिक्षक है, कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से ये कह रहे है कि जिसपर अन्याय हो रहा हो उसे आवाज उठानी चाहिए। कई बार ऐसा होता है की महिलायें मौन रहती है और उसका कोई साथ देना चाहे तो भी वो महिला इस कदर मजबूर होती है की आवाज नहीं उठा पाती। क्योंकि जो भी हिंसा करता है वो कहीं-न-कहीं उस महिला पर एहसान किये हुए रहते है।इस स्थिति में महिला चुपचाप रहती है और अगर कोई साथ देना चाहे तो भी महिला आवाज नहीं उठती है और जो उसका साथ देना चाहते है उसका भी साथ नहीं दे पाती है।

छत्तीसगढ़ से हमारे श्रोता कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि अपने रिश्तेदार की लड़की को कैसे पटाएं ?

छत्तीसगढ़ से संजीत ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से सवाल पूछा कि रात में लिंग में तनाव क्यों होता है और वो क्यों खड़ा हो जाता है ?

छत्तीसगढ़ से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि प्यार एक समजौता नहीं है यह एक प्रकार का मोह बंधन है।संसार में सबसे पहले प्रेम का निर्माण हुआ है।

छत्तीसगढ़ से अर्जुन ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से सवाल पूछा कि कॉन्डम कैसे लगाते है?

छत्तीसगढ़ से अर्जुन ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से सवाल पूछा कि कितनी उम्र में शादी करने से पति पत्नी बनते है ?

बिलासपुर के पिपरिया से श्रोता कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि उम्र के अनुसार लड़कियों के निपल का आकर क्यों नहीं रहता है। बड़े लड़कियों के निपल छोटे होते है और छोटी लड़कियों के निपल बड़े होते है ?

राज्य छत्तीसगढ़ से अमित राठिया जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि हर किसी का लड़का या लड़की दोस्त क्यों नहीं बन पाता है ?