चन्दनबारा से फैज कही -अनकही कार्यक्रम के तहत अपनी प्यार की कहानी बता रहे है जिसमे वे कहते है की वे पटना में रह कर पढ़ाई कर रहे थे उसी दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार कर बैठे पर एक दिन जब उन्होने उस लड़की को फ़ोन लगाया तो वेटिंग बता रहा था तब उस लड़की से पूछने पर कहा की क्या तुम मुझसे प्यार करती हो तुमहर फ़ोन बिजी क्यो रहता है उस लड़की का जवाब था की हा। वो लड़की तीन बहन हुआ करती थी जिसमे से एक और ने मुझसे फ़ोन पर प्यार का इजहार किया

बिहार से एक कॉलर ने HIV एड्स के बारे जानना चाहते हैं।

फतुरिया से शिल्पी यादव जी कही-अनकही के जानकारी चैनल पर समलैंगिग के बारे में जानकारी चाहती है की क्या कोई ऐसे ही समलैंगिग की पहचान कर सकता है

जमुई से विजय कुमार सिंह जी ये कहते है कि कही अनकही बातो से ग्रामीण लड़कीओ को बहुत फायदा पहुंचेगा और इसी तरह के कार्यक्रम चलते रेहाना चाहिए

कही अनकही बाते में जो कहानी सुनाये जा रहे है उसके अलावे और नयी नयी कहानी सुनाया जाए।

महेश कुमार सेवा कुटीर केंद्र से कही -अनकही कार्यक्रम के तहत कहते है की ये दृष्टिहीनो के बारे में बात करना चाहते है ?

मनोज कुमार बिहार से कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि कंडोम के प्रयोग से सेक्स सम्बन्धी रोगो से बचाव होता है

बिहार से सौरभ कुमार कहते है मेरा लिंग जब खड़ा होता है तो वो टेढ़ा हो जाता है।