छतीशगढ से वीरेंद्र गन्धर्व जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि आज भी लड़कियाँ खुल कर अपनी बात नहीं रख पाती हैं तो ऐसे में हमे अपनी संछिप्त मानशिकता को बदलना होगा और लड़कियों को समान अधिकार देना होगा।
बिहार से मोहम्मद अंसार मंसूरी जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि छोटी लड़की को शादी नहीं करनी चाहिए क्यूंकि छोटी लड़की जो शादी करती है बहुत सारी बीमारियाँ होती हैं। और ये कानुनन अपराध है।
बिहार राज्य के छपरा जिले से विक्की कुमार ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम को और आगे बढ़ाया जाए जिससे किसी के जिंदगी में बदलाव आये।
छतीशगढ से त्रिलोकी सिगार जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि किसी लड़की से प्यार करने पर उसे कैसे इजहार किया जाए
दिल्ली से पिंटू जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि जो दोस्त सुनाते हैं कुछ सच होते हैं कुछ गलत होते हैं।
खैरा मोड़ से कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि लड़कियाँ लड़कों से गलत बातें करके लड़कों को क्यों फसाती हैं और शादी करने के लिए बोलती हैं ऐसा लड़कियाँ क्यों करती हैं।
मध्यप्रदेश से मनोज कुमार जी ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि विकलांग लोगों के साथ कम्मेंट क्यों करते हैं.विकलांग लोगों के साथ सामान्य व्यवहार करना चाहिए
मध्यप्रदेश से मनोज कुमार जी कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि सम्बन्ध कितने उम्र तक बना सकते हैं जैसे की भाई बहन का सम्बन्ध या फिर गुरु-शिष्य का सम्बन्ध या फिर गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड का सम्बन्ध।
बिहार राज्य से सुरेश बैठा जी ने कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह बताया है कि हमें कभी छूठ नहीं बोलना चाहिए तथा किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
बिहार से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि इन्हे कही-अनकही कार्यकरम द्वारा दी गई नई जानकारियाँ पसंद है। साथ ही इन्होने सुझाव दिया कि इसमें नए कार्यक्रम और ज्यादा से ज्यादा जानकारी दिया जाए