दिल्ली से राहुल जी बताते है की दोस्ती करना अच्छी बात है इसका असर पढाई पर नहीं होता है आप सही बोल रहे हो लड़का लड़की की दोस्ती होती है पढाई सही बात है वो अलग हो जाता है मेरे दोस्त है उनमे ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं पर पढाई में मन नहीं लगता

दिल्ली से एक श्रोता जानना चाहते हैं कि सेक्स के दौरान शीघ्र पतन हो जाता है ,तो शीघ्र पतन का क्या इलाज है ?

Transcript Unavailable.

दिल्ली से एक महिला श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहती की मैं यह सोचती हु की जो आप कह रहे हो वो मेरे लिए सही है।और आपकी जो सलाह है हमारे लिए उसे मैं जरूर मानूंगी और उपयोग में लाउंगी।

अमित जी दिल्ली से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है की रात मे वीर्य अपने आप निकल जाता है ,ऐसा क्यूँ होता है ?

राजेश कुमार शर्मा जी ये जानना चाहते हैं कि पत्नी के साथ सम्बन्ध बनाने से गर्भ ठरता है इसे रोकने के लिए कंडोम के आलावा कोई दूसरा विकल्प बताये

नोयडा से जीतेन्द्र कुमार यादव बताते है की जब माहवारी आती है तो इस्तेमाल किये कपडे को पेपर में मोड़ कर गढ़े में डाल कर मिटटी से ढक देना चाहिए ताकि किसी को इंफेक्शन ना हो और गंदगी भी ना फैल सके.

देल्ही से जय जी पूछ रहे कि माहवारी की स्थिति मे सेक्स कर सकते है ? लड़के और लड़कियो को कितने साल के उम्र से नाइट फॉल शुरू होता है ? हफ्ते मे कितने बार सेक्स सके जिससे स्वस्थ मे कोई समस्या ना हो ?

निरंजन यादव ये जानना चाहते हैं की सेक्स करने से पहले सीघ्र पतन होता है ऐसा क्यो होता है. कैसे इसको सही कर सकते है इसके लिए क्या करना चाहिए

देल्ही से खुशबू जी बताती है कि पीरियड्स के दौरान आचार नहीं छूने दिए जाते है,एक बार पौधा छू दिया था और वो पौधा सुख गया था तो, सब कह रहे थे की तुमने छू दिया था इसलिए पौधा सुख गया।