महाराष्ट्र से रुपेश कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि क्या रबर या प्लास्टिक की योनि मेडिकल स्टोर में मिलती है ?
महाराष्ट्र से रुपेश ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि, ये आंटी के साथ सेक्स करना चाहते हैं,क्या वो करने देंगी ?
महाराष्ट्र से हमारे श्रोता सागर कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं, कि सेक्स के लिए कौन सा कॉन्डम इस्तेमाल करना चाहिए ?
महाराष्ट्र से राजकुमार ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया मराठी भाषा में प्रसारित करें कही-अनकही कार्यक्रम,क्यूंकि महाराष्ट्र में बहुत लोग इस भाषा को सुनने वाले हैं।
महाराष्ट्र से रुपेश ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि ये दृष्टिबाधित हैं और इनको सेक्स करना बहुत पसंद है.परन्तु इन्हें सेक्स के लिए लड़की नहीं मिलती है।ये हस्त-मैथुन करते हैं। ये जानना चाहते हैं कि दूसरा कोई सेक्स का तरीका है अगर हाँ तो,उसकी विधि क्या है ?
मुंबई से एक श्रोता कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है, कि ओरल सेक्स करना सही है या नहीं।
महाराष्ट्र से एक पुरुष श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बता रहे है कि इन्हे इस कार्यक्रम से नयी नयी जानकारियां मिली है जिससे इनके जीवन में बदलाव में भी आया है। इन्होने जितने भी सवाल पूछे उन सभी सवालों के सही-सही जवाब इन्हे दिए है। ये अपने जीवन में बहुत खुश है
महाराष्ट्रा से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उनका पार्टनर पुरुष है और दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन जब दूसरे लोग इनके पार्टनर को इनके विरुद्ध भड़काते हैं तो वो इनसे बात नहीं करता। उचित सलाह दें।
महाराष्ट्र से प्रशांत जी मोबाइल वाणी के कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है कि आपके चैनल से मुझे बहुत ज्ञान मिल रहा है,यह चैनल बहुत ही अच्छा है।मै हर हफ्ते कार्यक्रम सुनता हूँ और सुनते सुनते आपके कार्यक्रमों से बहुत सी जानकारियां मिल रही है।हमें मुफ्त में यह चैनल देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते है और कहते है कि आपलोग ऐसे ही कार्य करते रहे।मैंने भी कई सवाल किये है और मेरे सवालों के जवाब मिले है।गुंजन जी पर अभिमान है क्योंकि किसी का भी कैसा भी सवाल रहता है गुंजन जी हर तरह के सवालों के जवाब देती है।
महाराष्ट्रा से अक्षय अंकुश सावंत जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से पूछते है कि एचआईवी से महिलाओं को कैसे बचाना चाहिए ?