नरेश,दिल्ली के लाजपथनगर से कही अनकही बात कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते है कि जब इनके अंदर सेक्स की भावना उत्पन होती है तो हस्तमैथुन कर लेते है और जब हस्तमैथुन कर लेते है तो अच्छे-अच्छे ख्याल आने लगते है लेकिन फिर बाद में सोचते है की ऐसा नही करना चाहिए,ये सब बेकार है परंतु बाद में फिर पहले जैसा ही हो जाते है और पढ़ाई में भी अच्छी तरह से मन नही लगता है ,ऐसा होने का कारण बताये?