दिल्ली से इकबाल जी कही अनकही बातें के माध्यम से कहना चाहते है कि मैं नही मानता हूँ अगर कोई पढ़ाई करना चाहे तो उसके लिए अच्छी सुविधा हो,वो चाहे तो कही भी पढ़ सकता है,परीक्षा में अंक किसी की कम और किसी की ज्यादा आती है इसमे सबकी अलग-अलग मेहनत होती है,मेरा यही कहना है कि सब कोई मेहनत करो ये मत सोचो की मैंने नंबर कम लाया,वह मेरे बारे क्या सोचेगा।