नागपुर से शिवम् जी पूछते है कि जब भी मोबाइल आते है तो हम उनके दीवाने क्यों हो जाते है ?और पढ़ाई छोड़ कर लड़कियों के साथ बात करने का मन करता है। तो क्या ये इस उम्र में सही है ,मोबाइल आज के ज़माने में जरुरत हो गया है ,इसलिए पढाई में मन काम लगता है और लड़कियों के तरफ मन केंद्रित रहता है