महाराष्ट्र से प्रतीक जी कही अनकही बाते के माध्यम से जानना चाहते है कि मेरे घर में मुझे मोबाइल छोड़ने बोला जा रहा है लेकिन मुझे व्हाट्स एप्प और फेसबुक बहुत पसंद है सबसे ज्यादा मुझे व्हाट्स एप्प अच्छा लगता है, उसकी आदत मुझे सबसे ज्यादा है,लेकिन मेरे परिवार वाले मुझे छोड़ने बोल रहे है में मोबाइल के बिना 1-2 दिन भी जिन्दा नही रह सकता, अगर आपके पास मोबाइल छोड़ने का कोई उपाय है तो मुझे बताये ताकि मैं और मेरे घर वाले खुश रह सके।