महाराष्ट्रा,नासिक मालेगावं से कुलदीप मिश्रा जी कहते है वो एक लड़की से दोस्ती किये है और वो उनकी गर्लफ्रेंड है दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है पर एक जाती ना होने की वजह से से सोचते है की अगर मम्मी और पापा को बताएंगे तो दोनों की पिटाई होगी इस डर से नहीं बताते है। मम्मी को पता चल चूका है और कहती है उस लड़की से मिलना जुलना और बात-चित करना छोड़ दो।उस लड़की के मम्मी और पापा को भी पता चल चूका है। और वो भी उसे इन सब बातो के लिए मना कर रहे है कृपया इस परिस्थिति में बताये की हम क्या करे ?