सौरभ जी इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से कही अनकही बात कार्यक्रम के मध्यम से पूछते है की क्या हर दिन 2-3 बार हस्तमैथुन करने से कोई नुकसान हो सकता है? दूसरा सवाल यह है की एक इंसान संतुलित आहार नही कर रहा हो तो क्या वह हर महीने रक्त दान कर सकता है ?और अगर वो संतुलित आहार ना ले रहा हो ?जैसे की उसके आहार मे रोटी एक ही समय मिल पाती और हरी सब्ज़ी भी नही ले पता हो ,तो क्या वो रक्त दान कर सकता है ?