नोयडा से जीतेन्द्र कुमार यादव बताते है की जब माहवारी आती है तो इस्तेमाल किये कपडे को पेपर में मोड़ कर गढ़े में डाल कर मिटटी से ढक देना चाहिए ताकि किसी को इंफेक्शन ना हो और गंदगी भी ना फैल सके.