मनोहर महतो जी धोलसे से कही-अनकही बाते से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जो तीसरे जाति के लोग होते है उन्हें बुरी तरह से डराया-धमकाया जाता है और भेद -भाव भी किया जाता है ऐसा नही होना चाहिए लेकिन नालसा कानून जो है बहुत बढ़िया है इस कानून से उनको नौकरी मिल सकेगी और कॉलेजो में भी दाखिला ले सकेंगे और इससे में बहुत खुश हूँ ।