पश्चिम बंगाल राज्य के अलीपुर जिला से राजू कही अनकही बातें कार्यक्रम के माध्यम से यह कहते हैं कि जिस तरह से हमारे देश का समाज किन्नरों को बहुत ही अलग और गंदी नजरों से देखती है। वहीँ सरकार के द्वारा इन्हे भी शिक्षा का अधिकार देकर बहुत ही अच्छा किया है। जिससे वह अपने देश का भविष्य बन सके और समाज के लिए एक अच्छा उद्ध्हारन बन सके