छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंद गांव जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहें हैं की ये एक दृष्टिबाधित शिक्षक हैं। यह बोल रहें हैं की मन की बात अपने जीवन साथी से बोल देना चाहियें इससे मन हल्का हो जाता है किन्तु मन की बात तभी बोल सकते हैं जब एक दूसरे पर अटूट विस्वास होगा। क्यूंकि हमारा समाज पुरुष प्रधान है इसलिए कई बार ऐसा होता है की पुरुष अपने मन की बात अपनी पत्नी को बोल देता है लेकिन जब पत्नी बोलती है तो पुरुष को बुरा लगता है ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहियें इसलिए जो भी मन की बात है उसे शांति और अभिमान के साथ अपने जीवन साथी को बता देना चाहियें।