उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिला से अनुज चौहान कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से ये कहना चाहते है कि ड्रामा का एपिसोड में जो दिखाया जा रहा है वह बिलकुल सही है ,शोषण अधिकांश अपनों के द्वारा ही किया जाता है,कानून की नज़र से देखे तो ये एक अपराध है ,हमे ये विचार करने की आवश्यकता है कि इन चीजों को सामने लाने के लिए क्या किया जाना चाहिए।उनका कहना है की हमारे देश का कानून भी लचीला है कानून के अनुसार देखा जाये तो हमारे देश में बच्चों के शोषण के लिए परावधन है